
जनपद कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के N H 28 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक नगर पंचायत सुकरौली में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। घटना सुकरौली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली N H -28 ओवर बृज पर हुई है। संजय 44 वर्ष हाटा क्षेत्र के रामपुर सोहरौना का निवासी था व नगर पंचायत सुकरौली में सफाईकर्मचारी था।
उसकी ड्यूटी नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नंबर 4 बुद्ध नगर में थी। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे बाइक से वार्ड नंबर 4 में सफाई करने जाते वक्त N H 28 ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के बाद गाड़ी में फंसकर काफी दूर तक घसीटे जाने की वजह से उसकी मौत हो।
सूचना पर पहुंचे सुकरौली चौकी इंचार्ज एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए। जहा डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। संजय की चार पुत्रियां हैं। सभी की शादी करनी थी। नगर पंचायत सुकरौली में सफाईकर्मचारी के पद पर कार्यरत होने से जो सैलरी मिलता था उसी से पुरे घर भर का भरण पोषण करता था।