A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलायेगा बीसीसीएल

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,

धनबाद :लोयाबाद कोलियरी के एजेंट संजय नंदा ने कहा कि बीसीसीएल की बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया जायेगा. इसको लेकर जल्द अभियान चलाया जायेगा. इलाके में बिजली की समस्या को लेकर यूनियन नेताओं व ग्रामीणों ने भी इसका समर्थन किया.

Related Articles

कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर 12 अगस्त को लोयाबाद व एकड़ा के ग्रामीणों ने लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समक्ष धरना दिया था. इसके बाद प्रबंधन ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था. वार्ता में एजेंट संजय नंदा, प्रबंधक अभिषेक कुमार, अभियंता तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि लोयाबाद क्षेत्र में अत्यधित लोड के कारण बिजली की समस्या बनी रहती है. बीसीसीएल की बिजली चोरी कर बेची जा रही है. नेताओं और ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है. आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने कहा कि बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. प्रबंधन बिजली की आपूर्ति में सुधार करे. वार्ता में शंकर केसरी, रौशन पासवान, जलाल अंसारी, संतोष महतो, बिनोद पासवान आदि थे

*

Back to top button
error: Content is protected !!