A2Z सभी खबर सभी जिले की

रोडवेज बस सेवा की मांग को लेकर चतरपुरा मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नारायणपुर चतरपुरा – निमुचाना – बासदयाल से कोटपूतली तक बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को चतरपुरा मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। यह अभियान युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी, महिलाएँ और बुजुर्ग शामिल हुए।

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर लगभग 30 गांव बसे हुए हैं और इन सभी गांवों के लोग लंबे समय से परिवहन सुविधा के अभाव में परेशान हैं। न केवल कोटपूतली बल्कि जयपुर, दिल्ली, बानसूर और नारायणपुर तक भी कोई सीधा परिवहन साधन उपलब्ध नहीं है। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, महिलाओं और बुजुर्गों को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचने में भारी कठिनाइयाँ आती हैं, मजदूरी और नौकरीपेशा लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है और आपातकालीन स्थिति में वाहन न मिलने से जान तक खतरे में पड़ जाती है।

Related Articles

ग्रामीणों ने सरकार और परिवहन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द नारायणपुर से कोटपूतली तक नियमित बस सेवा शुरू की जाए और चतरपुरा मुख्य बस स्टैंड को प्रमुख ठहराव बनाया जाए। साथ ही जयपुर, दिल्ली, बानसूर और नारायणपुर तक भी सीधी बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सके।

अभियान के नेतृत्वकर्ता राकेश दायमा ने कहा कि यह केवल परिवहन का मुद्दा नहीं है बल्कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा सवाल है। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया है कि अब यह पूरे क्षेत्र की सामूहिक मांग बन चुकी है। अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!