A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोगा नवमी के अवसर पर छपार गांव के प्राचीन गोगा जी मंदिर परिसर में विशाल मेले एवं कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

अखंड भारत संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोगा नवमी के अवसर पर गांव छपार में स्थित प्राचीन गोगा जी के मंदिर परिसर में विशाल मेले एवं कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया मेले में दूर-दराज से हजारों की संख्या में बाबा के श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा बाबा के दर पर मत्था टेककर सुख-समृद्धि की मन्नतें मांगी। मेले के दौरान कमेटी सदस्यों (मास्टर अनिल कुमार, पंच नसीब सिंह तथा मनोजकुमार) आदि ने बताया कि गोगा नवमी के अवसर पर धाम पर प्राचीन काल से विशाल मेले का आयोजन हर वर्ष होता रहा है जिसका इतिहास सैकडो वर्ष पुराना है। मान्यता के अनुसार यहां एक प्राचीन तालाब भी है जहां लोग मिट्टी छाटकर अपने तथा अपने परिवार के सुखद भविष्य की कामना करते हैं। इस मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाता है दूर-दूर से पहलवान यहां पर कुश्ती करने आते हैं मंदिर कमेटी के द्वारा कुश्ती जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार दिया जाता है हजारों लोग कुश्ती का आनंद उठाते हैं इस अवसर पर सरपंच श्री भगवान उर्फ ढीलू,नीरज पुजारी, जितेंद्र रोहतास,कोकल सिंह सतबीर सिंह , रामफल (समाजसेवी) आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!