A2Z सभी खबर सभी जिले की

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू, बीएलओ कर रहे घर-घर सर्वेक्षण

छपरा :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर एन्युमरेशन फॉर्म वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता भी प्रदान कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसी क्रम में छपरा सदर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बीएलओ सक्रिय रूप से परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही जिनके नाम पूर्व की सूची में दर्ज नहीं हैं, उनका नामांकन सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियाँ दाखिल की जा सकेंगी। सभी आपत्तियों का निपटारा कर 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ के संपर्क में रहें और अपने दस्तावेज व पहचान प्रमाण के साथ आवश्यक जानकारी अवश्य दें।

Back to top button
error: Content is protected !!