A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशनासिकमहाराष्ट्रहरदा
Trending

Diya patil won international colour competition creative award

प्रताप विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूलके छात्रोंने ‘रंगोत्सव सेलिब्रेशन’ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितामें लहराया परचम

मुंबई (प्रतिनिधी) रंगोत्सव सेलिब्रेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में प्रताप विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूलके होनहार छात्रोंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

दिया श्रीकांत पाटील (कक्षा 2) को रंग भराई प्रतियोगितामें “The Creative Artist Award” मिला, जिसके तहत उन्हें HD फुल डिजिटल कैमरा व मेडल प्रदान किया जायगा। वहीं मैत्री सन्तोष कदम (कक्षा 6) को भी रंगभराई प्रतियोगितामें उत्कृष्ट प्रदर्शनके लिए ट्रॉफी व Spectacular Performance Award प्राप्त हुआ!

इस सफलता पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजाभाई मयूर, अध्यक्ष श्रीमती शैलाबेन राजेंद्र मयूर, उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ सीताराम अग्रवाल, सचिव श्रीमती माधुरीताई मयूर, समन्वयक श्री गोविंद गुजराथी, और प्राचार्य श्री रजीश बालन ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।

इस प्रतियोगिता में कला शिक्षिका के रूप में श्रीमती मनिषा पाटिल और श्रीमती निखिला रजीश ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला।

इस सफलता के पीछे स्कूल के प्राचार्य श्री रजीश बी., साथ ही कला शिक्षक श्रीमती मनिषा पाटिल और श्रीमती निखिला रजीश का अमूल्य मार्गदर्शन रहा है। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी कला प्रतिभा को उचित दिशा देने में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा है।

पुरस्कार प्राप्त सभी विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न वर्गों से बधाइयाँ प्राप्त हो रही हैं।Diya patil

Back to top button
error: Content is protected !!