
खुर्जा, बुलन्दशहर ::
26 अप्रैल, दिन- शुक्रवार समय सुबह सात बजे सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरु हो गया था। मतदाता अपने वोट देने के लिए उत्साह के साथ अवश्य जा रहे थे लेकिन उनके भीतर की उथल-पथल चेहरे के उपर नहीं दिखायी दे रही थी। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान का यह पर्व सांय 6 बजे तक चलता रहा। यदि हम बुलन्दशहर लोक सभा क्षेत्र की बात करे, तो कुल मतदान प्रतिशत लगभग
56.35% तक रहा। इस क्रम में गौतम बुद्ध लोक सभा विधान सभा वार मतदान सुबह नौ बजे से सायं 6 बजे तक 59.40 प्रतिशत के लगभग वहीं सिकंदराबाद में 6 बजे तक 61.25 प्रतिशत तक पहुंचा इस प्रकार कुल मतदान लगभग 60.35 प्रतिशत तक पहुंचा।
पिछले लोक सभा चुनाव को देखते हुए इस चुनाव में कुछ प्रतिशत कम ही रहा। लेकिन इसके पीछे कुछ कारण हो सकते है। जैसे-लू’ के रूप में गर्म हवाएँ चलना गर्मी की वजह से लोगों का बीमार होना। भयंकर गर्मी की वजह से सड़को पर चलना भारी हो रहा था। लगभग सभी मार्केट बन्द पड़ी थी। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानो पर ग्रामीणों ने मतदान के प्रति अपनी नाराजगी दर्ज की लेकिन इन अपवादो को छोड़ दे तो कुल मिलाकर, जिला प्रशासन के सुव्यवस्थित प्रबंधन के कारण हे मतदान का यह महापर्व शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ, कहीं कोई फर्जी ढंग से मतदान की घटना घटित नहीं हुई। वहीं, जिला प्रशासन की अनेक मतदान कार्मिको ने अन्य व्यवस्थाओ के साथ साथ परिवहन सम्वधी प्रबंधन की तारीफ की है
मैं
डॉ. संदीप कुमार शर्मा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
जिला प्रभारी बुलन्दशहर