
झारसुगुड़ा विमानतल के विकास के लिए चुने गए नए जनप्रतिनिधियों पर नजर
झारसुगुड़ा राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ जिले विधायकों का बदलना आगामी दिनों में नई संभावनाओं को जन्म दे रहा है अब देखना यह है कि राजनीतिक नेतृत्व किसी और से किस प्रकार का निर्णय लेती है वर्तमान में केंद्र व राज्य दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है जिससे अब झारसुगुड़ा विमानतल के विकास के साथ-साथ झारसुगुड़ा से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी विमान सेवा का विस्तार चुने गए जनप्रतिनिधियों के लिए एक अहम मुद्दा बन गया है झारसुगुड़ा विमानतल का उद्घाटन 22 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था इसके बाद 31 मार्च को झारसुगुड़ा में दिल्ली कोलकाता भुवनेश्वर रायपुर पटना मुंबई हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू हुई थी आरसीए उड़ान योजना से विमान सेवा शुरू होने के बाद झारसुगुड़ा विमानतल एक सफल विमानतल के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा। झारसुगुड़ा विमानतल केवल पश्चिम उड़ीसा ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ वह झारखंड राज्य के यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक है लेकिन जितना महत्व झारसुगुड़ा विमानतल को देना चाहिए उतना महत्व नागरिक उडडयन मंत्रालय नहीं दे रहे हैं इस विमानतल की योग्यता अनुसार यहां से अधिक से अधिक शहर के लिए विमान सेवा होनी चाहिए। जो नहीं हो रहा है। बीते दिनों में इस अंचल से प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों ने ऊपरी स्तर पर इसके लिए दबाव भी बनाया गया था। लेकिन इसके बाद भी विमान सेवा का विस्तार नहीं हो पाया है अब जब राजनीतिक परिवर्तन सहित डबल इंजन की सरकार बन गई है जिससे अब आगामी दिनों में झारसुगुड़ा विमानतल के विकास को कितना महत्व दिया जाता है और इस दिशा में जनप्रतिनिधियों की भूमिका किस प्रकार की होगी इस पर सब की नजर लगी हुई है झारसुगुड़ा से विशाखापट्टनम चेन्नई वह भुवनेश्वर के लिए नियमित व दिल्ली के लिए दूसरी (एक और विमान सेवा) की शुरू करने के लिए क्या कदम उठाया जाता है इस पर भी सभी की नजर लगी है हमारे नव निर्वाचित विधायक टकधर त्रिपाठी ने कहा था कि विमानतल का नाम( स्वाधीनता संग्रामी बिहारी राम तांती) के नाम पर होना चाहिए। बिहारी राम तांती फ्रीडम फाइटर अंग्रेजों से लड़कर एवं उनकी संपत्ति अंग्रेजों ने नीलम की और उनके घर पर एक रात महात्मा गांधी ठहरे थे एवं बकरी का दूध फल ग्रहण किए थे कांति बिहारी राम ले झारसुगुड़ा एवं देश को आजाद करने के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया आज भी उनके परिवार में बिहारी राम का नाती दुर्गा प्रसाद तांती की अवस्था बहुत खराब है उनके घर पर बड़े-बड़े विधायक नेता मंत्री आकर उनको आश्वासन दिया लेकिन उनका कोई भी सहयोग नहीं मिला नवनिर्वाचित विधायक आगे फ्रीडम फाइटर के नाती को क्या सुविधा करते हैं एवं विमानतल में जो कहा यह पूरा होगा या नहीं झारसुगुड़ा के निवासी देखना चाहते हैं।