
सिद्धार्थनगर. नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ पटाखा जलाकर ढोल नगाड़ा बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया खुशियां मनाई।
उक्त अवसर पर विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए कहा पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत के मान-सम्मान और स्वाभिमान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और अंत्योदय के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया है मैं उनके तीसरे कार्यकाल के सफलता की कामना करता हूँ।
जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्रहित में अनेक युगांतकारी निर्णय भी लिए हैं जिसके फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के उत्थान एवं सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। निश्चित तौर पर आपकी दूरदर्शिता से देश तीव्र गति के साथ विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सिद्ध करेगा।
जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय ने अवगत कराया कि इस अवसर पर जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर, लाल जी त्रिपाठी, जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह,जिला मंत्री अजय उपाध्याय,फतेबहादुर सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय, डॉ चंद्रेश उपाध्याय,हेमंत जायसवाल, जिला कार्यालय मंत्री आशीष शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश चौधरी, चेयरमैन अजय गुप्ता, रवि जायसवाल, सुनील अग्रहरि, डॉ संजय गौतम, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण मिश्रा, किसान मोर्चा अजय शर्मा, मंगल चौरसिया, सौरभ त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।