A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ नगर – अज्ञात कारणों से जली झोपड़ी

बिस्कोहर। नगर पंचायत के रामनगर वार्ड में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान राख हो गया।
वार्ड निवासी मन्नान अली मंगलवार देर शाम को किसी के काम के चलते पड़ोसी के यहां गए थे। इसी बीच उनकी झोपड़ी में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद पहुंचे लोगों ने झोपड़ी में बंधे मवेशियों को किसी तरह से बाहर निकाल लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन अजय गुप्ता व सभासद हर्षित श्रीवास्तव ने घटना की सूचना तहसील के अधिकारियों को देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।