A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ नगर – सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की हुई प्रोन्नति

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बुधवार को कार्य परिषद की बैठक में डॉ. नीता यादव, डॉ रेनू त्रिपाठी, डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मनीष वाजपेयी को प्रोन्नति के विषय पर स्वीकृति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय में संयुक्त आचार्य डॉ नीता यादव का आचार्य पद पर प्रमोशन तथा डॉ. रेनू त्रिपाठी, डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ मनीष वाजपेयी को असिस्टेंट प्रोफेसर पद में लेवल 10 से लेवल 11 के लिए कार्य परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सत्येंद्र दुबे, डॉ. विशाल गुप्ता ने बधाई दी है।