
बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर
संवाददाता: प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़
कौशाम्बी।मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कनैली चौराहा,विजिया चौराहा,सराय अकिल में एवं आसपास के गांवों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर आम लोगों के लिए मुसीबत बन गए है। न तो इनका पंजीयन है और ना ही इन्हें खोलने के लिए कोई स्थान सुनिश्चित किया गया है। कोचिंग संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। धड़ल्ले से सैकड़ों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं लेकिन संचालित करने के लिए संस्थान का पंजीयन तक नहीं है। कोचिंग सेंटर पर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है। कनैली चौराहा में संचालित कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्रों को लोग समझ नहीं पाते कि यह छात्र हैं या कोई और। ऐसे में कोचिंग सेंटर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। खास बात यह है कि कोई भी शासकीय शिक्षक बच्चों को ट्यूशन नहीं पढ़ा सकता, लेकिन नवनिर्वाचित नगर पंचायत व गांव के अधिकांश शासकीय शक्षिक अपने घरों पर बेधड़क ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में करीब 80 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।कनैला,बारा ब्लॉक ,विजिया चौराहा,धनपूवा, पुरखास, जैसे तमाम कोचिंग संस्थान के पास रजिस्ट्रेशन है कि नहीं इसका जवाब विभाग के पास नहीं है। नियमानुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पार्किंग एवं पर्याप्त जगह की व्यवस्था के बगैर संचालक कोचिंग सेंटर नहीं चला सकते।