
पत्रकार गौरव सक्सेना जिला संवादाता फर्रुखाबाद//फर्रुखाबाद ब्लॉक कायमगंज सुल्तानपुर राजकुमार गांव में बिजली न आने से लोग परेशान रात भर इधर उधर घूम कर रात गुजारते हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है
फर्रुखाबाद के गांव सुल्तानपुर में काई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है लेकिन जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं विद्युत को लेकर सब के सब कान बंद करके बैठे हैं मेरा कहना है कि इस गांव में जल्दी से जल्दी बिजली को लेकर कार्य होना चाहिए