
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल के द्वारा पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया गया
महासमुन्द – सरायपाली के सिटी डिस्पेंसरी में आज दिनांक 3 मार्च 2024 रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल के द्वारा वंश अग्रवाल पिता प्राजंल अग्रवाल उम्र 3 वर्ष को तथा पार्षद गुंजन अग्रवाल के द्वारा अंश अग्रवाल पिता प्राजंल अग्रवाल उम्र 10 माह को पल्स पोलियो का दो-दो बूंद अपने हाथ से पिलाकर किया गया इस कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय आनंद कोसरिया, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अनुपा दास , शकुंतला कलेत , डोलचंद पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलिमा भोई , मितानिन नोनी बाई इत्यादि उपस्थित रहे ।