A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशमध्यप्रदेश

देहदान कर हुए अमर – स्वर्गीय श्री कमर सिंह जी दांगी निवासी – धतुरिया हवेली (विदिशा )

न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 07/06/2024
देहदान कर हुए अमर – स्वर्गीय श्री कमर सिंह जी दांगी निवासी – धतुरिया हवेली (विदिशा )

स्वर्गीय श्री कमर सिंह जी दांगी की कल भोपाल के एक निजी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी , श्री दांगी द्वारा सन् 2018 में ही अपनी देह-दान का संकल्प करते हुए देहदान वसीयत बना दी गई थी , जिस पर उनके पुत्रों श्री प्रेम सिंह ,मचल सिंह एवं बलवीर सिंह द्वारा सहमति प्रदान की गई थी ।
कल रात्रि में श्री दांगी की पार्थिव देह को भोपाल से उनके निवास विदिशा लाया गया और आज श्रद्धांजलि उपरांत उनकी देह को
‘ अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज ‘ को सौप दिया गया । श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में समाज बंधु और मेडिकल कॉलेज के डीन एवम् स्टॉफ सहित मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र उपस्थित रहे ।
इस पुनीत कार्य में विदिशा निवासी श्री विकास पचौरी का विशेष योगदान रहा ।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर निगम एवम श्री विकास पचौरी सहित सभी लोगों ने श्री दांगी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU

Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900

🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!