
अंबेडकरनगर
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पूर्व विधायक पवन पांडेय को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविवार को जिला जेल से चार सप्ताह की पैरोल पर छोड़ा गया। यह पेरोल उन्हें इलाज के लिए प्रदान किया गया है।
अकबरपुर कोतवाली में एक महिला ने करोड़ों की भूमि को लाखों रुपये में हड़पने की साजिश का केस दर्ज कराया था। इसमें पूर्व विधायक पवन पांडेय साजिश रचने के आरोपी बनाए गए थे। मामले में ढीली प्रगति देख हाईकोर्ट ने विवेचना एसटीएफ को सौंप दी थी।
एसटीएफ ने लगभग चार माह पहले पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसमें अकबरपुर नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारी व एक अधिवक्ता भी शामिल था । जेल में बंद पूर्व विधायक की तबीयत बीते दिनों खराब हुई थी। उन्हें पहले जिला अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर ले जाना पड़ा था।
लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने विधिवत इलाज के लिए चार सप्ताह की पैरोल मंजूर कर दी थी। माना जा रहा था कि मतदान से पहले ही वे जेल से बाहर आ जाएंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। मतदान समाप्त होते ही रविवार सुबह पुलिस लाइन से वाहन के साथ पुलिसकर्मी जिला जेल पहुंच गए। वहां से जेल कर्मियों ने पैरोल पर रिहा किया। इसके बाद पूर्व विधायक को इलाज के लिए सीधे लखनऊ के केजीएमयू ले जाया गया।