
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ 1जुन 2024 को सातवें चरण के मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में रविवार को सुबह 7 ,00 बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई नगर पालिका मैदान से समाहरणालय होते हुए सब्जी मंडी रोड से देवी मंदिर होते हुए एकता चौक से जय प्रकाश चौक से एनपी मैदान तक शहरी विकास को लेकर रैली निकाली गई जिसमें सामिल हुए डीडीसी , एसडीएम, डीइओ, बीडीओ,सीओ ,और ईओ भभुआ के मौजुदगी में और नगर पालिका कर्मचारियों और कालेज के युवा छात्रों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया