A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

06 किलो ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे

06 किलो ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे

गरियाबंद -ईश्वर सिंह यादव की रिपोर्ट
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

आज दिनांक 09.06.2024 को जरिये मुखबीर से थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति एक मोसा0 क्र. RJ 20-BJ-7906 से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मैनपुर से गरियाबंद मुख्य मार्ग में बेचने की फिरक में जा रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाप एवं गवाहन के साथ ग्राम धवलपुर जिरो पाइंट के पास मेन रोड़ NH130C के पास रेड कार्यवाही करने रवाना हुआ जो ग्राम धवलपुर जिरो पाइंट के पास मेन रोड NH130C के पास मुखबीर के बताये अनुसार नाकाबंदी लगाया गया जो ग्राम धवलपुर ओर से एक मोसा0 क्र RJ 20-BJ-7906 में दो व्यक्ति को आते हुए रोक कर पकड़े जिसका नाम पता पुछकर तालाशी लेने पर मोसा0 चालक किशन गवारिया पिता किसन कुमार गवारिया पिता रामसिंह गवारिया उम्र 27 साल ग्राम कोटा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान के कब्जे से मो0सा0 क्रमांक RJ 20-BJ-7906 स्प्लेन्डर प्लस किमती 60000/रू0 तथा एक रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 4,000 रू0 मिला तथा पीछे बैठे संदेही सुरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 वर्ष साकिन कोटा नंहता पारा थाना कुन्हाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान के कब्जे से एक स्लेटी रंग का बैग जिसमें अंग्रेजी में । Adidas लिखा हुआ जिसके अन्दर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट संदेहजनक मादक पदार्थ गांजा जिसे तौल करने पर 05 किलो ग्राम तथा 01 हरा रंग की प्लास्टिक पालिथीन में संदेहजनक मादक पदार्थ गांजा 01 किलोग्राम कुल 06 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 60000/रु व एक ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल किमती 5,000 रू0 कुल जुमला 129000/रु आरोपी (1) किसन कुमार गवारिया पिता रामसिंह गवारिया उम्र 27 साल ग्राम कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी राजस्थान। (2) सुरज गवारिया पिता मानसिंह गवारिया उम्र 19 साल साकिन कोटा नहंता पारा थाना कुन्नाड़ी जिला बुन्दी (राजस्थान) के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर अपने मोसा0 मे परिवहन करते पाये जाने से आरोपीयों को विधीवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Related Articles

 

उक्त कार्यावाही में निरी. शिवशंकर हुर्रा, सउनि जोहन राम ध्रव, सउनि नकूल सिदार, प्रार. 270 रवि लहरे, प्रआर. 213 राजकुमार साहू, आरक्षक कोमल धृतलहरे, शिवलाल तिर्की, कृष्णानंद यादव, प्रमोद यादव, प्रवीण वर्मा, सुखसागर नाग की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!