Uncategorizedअन्य खबरेक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडदेशमनोरंजनवर्ल्डकप 2023सोनभद्र

युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच श्री बंशीधर नगर तथा बुका की टीम ने जीता

युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से युवा शक्ति क्लब के तत्वधान में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित युवा शक्ति अंतराज्यीय कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। मैच के मुख्य अतिथि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर निशंक निश्रम ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल कि शुरुवात कराई।

पहला मैच भवनाथपुर क्रिकेट क्लब एवं बुका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भवनाथपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8विकेट खोकर 60रन बना पाई , वही बुका टीम 5ओवर मे बिना विकेट खोये 63रन बना कर जीत गई । बुका टीम 10विकेट से विजयी हुए। मैन ऑफ द मैच बुका टीम के गोलू को दिया गया। मैन ऑफ द मैचशिवाय बजाज के सोनू गुप्ता के द्वारा दिया गया।दूसरा मैच धुरकी क्रिकेट क्लब और श्री. बंशीधर नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। धुरकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री बंशीधर नगर ने 10 ओवर में 6विकेट खोकर 122 रन बनाई, वही धुरकी टीम ने 10ओवर में 5 विकेट खोकर 70 रन ही बनाइ। श्रीबंशीधर नगर टीम 52रन से विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच श्रीबंशीधर नगर के गोलू को दिया गया। मैच के अंपायर प्रियरंजन यादव, चंचल कुमार ने निभाई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा, आनंद यादव,नितीश यादव, अनूप कुमार,ओम नारायण यादव, अनुपम कुमार,पंकज गुप्ता, सोनू यादव,सहित कई लोग उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!