
पीलीभीत। अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर में देवहा बैगुल फीडर नहर से निकलकर एक बड़ा मगरमच्छ आबादी के पास आम के बाग में पहुंच गया। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर देवहा नदी में ले जाकर छोड़ दिया।
तहसील अमरिया क्षेत्र में बहने वाली देवहा, अप्सरा नदी एवं देवहा बैगुल फीडर में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं। बुधवार रात एक मगरमच्छ नहर से निकलकर गांव नूरपुर के पास आबादी के किनारे आम के बाग में पहुंच गया। बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने मगरमच्छ को पेड़ों के पास देखा तो अफरातफरी मच गई।
कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन्यजीव प्रभारी सोनी सिंह, कौशलेंद्र यादव, चेतन कुमार, कैलाश कुमार, रामऔतार, देवी राम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ा और देवहा नदी में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।