A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

लंभुआ में बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा ने की नुक्कड़ जन सभा में,दिखाया अपना दम ख़म

लंभुआ में बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा ने की नुक्कड़ जन सभा में,दिखाया अपना दम ख़म

 

मै सुल्तानपुर का बेटा हू हर सुख दुख मे रहूँगा हमेशा आप के साथ:उदराज वर्मा

 

लंभुआ सुल्तानपुर। रिपोर्ट : चंदन यादव सुल्तानपुर

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही लोकसभा चुनाव पूरे चरम पर आ कर हिलोरे मार रहा है, चिलचिलाती धूप मे भी प्रत्याशी क्षेत्र में नुक्कड सभाओ को आयोजित कर अपने अपनी उपलब्धिया गिना रहे है, हर प्रत्याशी अपनी दावे और वादे कर रही तो वही दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा ऊर्फ पंकज भी पूरे दम खम के साथ मैदान मे कमर कस चुके है, शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र लंभुआ मे सैकड़ो कार्यकर्ताओ व गाडियो के साथ रोड शो कर दर्जन भर नुक्कड सभाओ मे शरीक हुए उदराज वर्मा ने कहा मुझे अपनी तुलना किसी प्रत्याशी से नही करना, जिले की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा चुनाव जीता जाएगा, मै सुल्तानपुर का बेटा हू हर सुख दुख मे हमेशा आप के साथ रहूंगा, कोई बाहरी नही आएगा। उन्होंने ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्या और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं। उदराज वर्मा ने बसपा प्रमुख मायावती को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सुलतानपुर की एक ऐसे युवा को चुना है जो यहां की निवासी हैं और सामाजिक कार्य करता है, उन्होंने कहा कि वह अपने आप में ही एक बड़ा मुद्दा है, जिले की जनता पढ़ी लिखी और कान्तिकारी धरती है, लंबे समय बाद इस हाट सीट पर एक युवा को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिले की जनता बहुत समझदार है, वे इस फैसले व विश्वास पर खरी उतरेगे उदराज ने कहा कि वह एक सोशल वर्कर हैं, उन्होंने उस समय काम किया है जब कोरोना काल में कोई बाहर नहीं निकलता था तब वह लोगों के बीच काम करते थे। इस दौरान बसपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक भारती सिद्धनाथ गौतम मेवा लाल भास्कर रामनयन गौतम सरयू दिन बौद्ध जगदीश सुनील वरिष्ठ बसपा नेता अली रिजवान राणा एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!