
कुशीनगर / हाटा,दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर बिफरे डीएम ने तहसीलदार को लगाई कड़ी फटकार
आर.के. कार्यालय में रखे राजस्व प्रपत्रों एवं नामांतरण बही आर 6 , धारा 34 व 36 के अंतर्गत दर्ज वादों की पत्रावलियों के लंबित मामलों का डीएम ने किया निरीक्षण।
वादों के निस्तारण के पश्चात अभिलेखों में दर्ज करने व वरासत के मामलों को आर 6 पर दर्ज करने में देरी करने पर तहसीलदार हाटा ,आर के अधिष्ठान/कार्यलय के कानूनगो/ राजस्व निरीक्षकों के कार्यों के प्रति डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।