
जरूरी खबर: रूद्रपुर नाबालिग से चलवाई बाइक, पिता पर ₹25,000 का जुर्माना और बाइक सीज।
*रुद्रपुर*
–
अपने नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस बनने तक बाइक देने से गुरेज करें।
–
➤ रुद्रपुर में एक नाबालिग को बाइक चलाने देने पर सीपीयू ने उसके अभिभावक पर ₹25,000 का चालान कर दिया।
➤ साथ ही बाइक को भी सीज कर लिया गया।
➤ हाईवे पर चेकिंग के दौरान सीपीयू को 16 वर्ष 2 माह का एक लड़का बिना लाइसेंस बाइक चलाते हुए मिला।
➤ आधार कार्ड से उसकी उम्र की पुष्टि होने पर उसके पिता का चालान काटा गया।
➤ सीपीयू प्रभारी ने बताया कि बच्चे के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैध दस्तावेज।
➤ सीपीयू ने वाहन को सीज कर दिया और बताया कि यह कार्रवाई अभियान के तहत की गई है।
➤ दूसरी ओर, परिवहन विभाग द्वारा नियमों के उल्लंघन पर 10 वाहन सीज किए गए।
➤ इनमें 4 ऑटो बिना फिटनेस, परमिट और टैक्स के पाए गए।
➤ 3 हल्के वाणिज्यिक वाहन टैक्स जमा न होने के कारण जब्त किए गए।
➤ एक भारी और दो हल्के वाहन ओवरलोड पाए गए।
➤ 5 अन्य वाहनों का मौके पर चालान किया गया।
➤ अभियान के दौरान 20 अन्य वाहनों के भी चालान किए गए।