

सरायपाली:- जिला परियोजना कार्यालय महासमुंद के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा के निर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री टी.सी पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. दीवान, विकास खण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री देवानंद नायक के मार्गदर्शन में विकासखंड सरायपाली के मिडिल स्कूल पैकिन, उच्च माध्यमिक विद्यालय कलेण्डा (सिं), उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकिन, शासकीय हाई स्कूल सिंघोड़ा के कुल 40 बच्चों को रजत जयंती राज्य उत्सव छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय वायु सेवा द्वारा सूर्य किरण एरोबेटिक शो का प्रदर्शन नया रायपुर सेंध तालाब के पास दिखाया गया।

साथ ही बच्चों को पुरखौती मुक्तांगन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी भ्रमण कराया गया। बच्चों ने विभिन्न शैक्षणिक दर्शनीय स्थलों का आनंद लेकर खुशी जाहिर की। प्रभारी शिक्षक रतिलाल पटेल,शशीभूषण रावल, संगीता बारिक,पद्मिनी तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा।उक्त जानकारी विकासखंड शिक्षा विभाग मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
