
कुशीनगर , हाटा सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखने पर सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण।
सीएचसी में गंदगी देख DM ने जताई नाराजगी, प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश।
OPD में आने वाले मरीजों में वायरल बुखार से प्रभावित मरीजों के ईलाज की ली जानकारी।
रोगियों से सहज स्वभाव में एक अभिभावक की तरह संवाद कर डीएम ने मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं और लिखी जाने वाली दवाइयों तथा उसकी उपलब्धता के बारे में ली जानकारी।
गर्भवती महिलाओं की भर्ती, जांच एवं पंजीकरण संख्या में कमी होने के व चिकिसकों द्वारा बाहर की दवा लिखने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार हाटा सुनील कुमार सिंह, आर के कार्यालय के कानूनगो, लेखपाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रशांत मल्ल, महिला चिकित्सक निधि उपाध्याय स्टाफ नर्स तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।