रोजगार संगम पोर्टल पर करें आवेदन, मिलेगी नौकरी

सिद्धार्थनगर। जिला सेवा योजन विभाग की ओर से रोजगार संगम पोर्टल का आयोजन किया गया है। रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करके युवा आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
जिला सेवा योजन अधिकारी मिथलेश कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग की ओर से रोजगार संगम पोर्टल को लांच किया गया है, इससे जिले के विश्वविद्यालय व सभी महाविद्यालयों को जोड़ा जाएगा। इसमें नौकरी पाने के लिए युवा आवेदन कर सकेंगे। उसके बाद उनके डिग्री के आधार पर नौकरी दी जाएगी। संगम पोर्टल पर आवेदन करने वाले युवाओं को मेले के दिन बुलाया जाएगा। जिसमें युवाओं को अलग-अलग कंपनियां चयन करके नौकरी देंगे। रोजगार संगम योजना पर प्रदेश का कोई भी युवा आसानी से आवेदन कर सकता है। इससे युवा आउटसोर्सिंग की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। युवा मेडिकल, टेक्निकल, एजुकेशन, कंप्यूटर, खेलकूद, बाल विकास, उद्यान, महिला कल्याण सहित कई विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार संगम योजना पर आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 12वीं व स्नातक की डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।