देश
Trending

भुवनेश्वर से कोरापुट वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होगी: मुख्यमंत्री मोहन माझी

कोरापुट: मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शनिवार को जेयपुर में आयोजित ‘सुभद्रा योजना’ की राशि वितरण समारोह में घोषणा की कि भुवनेश्वर और कोरापुट के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम कोरापुट जिले और भुवनेश्वर के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जेयपुर के पेपर मिल को पुनर्जीवित किया जाएगा और क्षेत्र में एक नया महाविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा। वे सुभद्रा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तीसरी किस्त की राशि वितरित करने के लिए जेयपुर पहुंचे थे।

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बैंकाबीजा, जेयपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में लाभार्थियों को राशि सौंपी। पराबेदा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सीएम को राखी भी बांधी।

जानकारी के अनुसार, जिले की 2,000 से अधिक महिलाओं को आज इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के लिए 30 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुभद्रा योजना के तहत 1 करोड़ महिला लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी। आज कुल 5,000 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा रही है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!