
नवरंगपुर, ओडिशा – आज नवरंगपुर जिले के कोषागुमुड़ा ब्लॉक के दौरे पर पहुंचे विधायक श्री गौरिशंकर मांझी ने एक अलग ही अंदाज में बच्चों के साथ समय बिताया। वे ब्लॉक के ककडिसेमला प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को पढ़ाया।
विधायक ने कक्षा में जाकर गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी जैसे विषयों को बच्चों को सिखाया और यह देखा कि पढ़ाई की गुणवत्ता कैसी है। कुछ बच्चों ने उत्तर सही दिए, जबकि कुछ उत्तर देने में असमर्थ रहे। इस पर विधायक स्कूल की प्रधानाध्यापिका से नाराज़ भी हुए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ‘निपुण’ जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए खेलकूद व प्रशिक्षण के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
विधायक ने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम की पढ़ाई तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अच्छे इंसान के रूप में भी गढ़ने का प्रयास करें।
इस प्रकार का पहल जनता के प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा व्यवस्था को समझने और सुधारने के लिए एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।