
मलकानगिरी/नारायणपुर: ओडिशा के मलकानगिरी जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में गुरुवार को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। इस संवेदनशील सीमा क्षेत्र में सक्रिय आठ नक्सलियों, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं, ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने एएनआई को जानकारी देते हुए कहा, “आज कुल 8 नक्सलियों — 4 पुरुष और 4 महिलाएं — ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली मुख्य रूप से हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में लगे हुए थे। हमारी पिछली कार्रवाई में हमने उनके द्वारा छिपाए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया था।”
उन्होंने आगे बताया, “इन नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सल आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 की जानकारी है। अब बहुत से नक्सली इस हिंसक रास्ते को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।”
एसपी गुड़िया ने कहा, “यह उनके लिए एक अच्छा अवसर है कि वे इस रास्ते को त्याग कर एक सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ें।”
गौरतलब है कि नारायणपुर-मलकानगिरी सीमा क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में गिना जाता है, जहां माओवादी गतिविधियाँ लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं। ऐसे में इस आत्मसमर्पण को सुरक्षा बलों और सरकार की नक्सल नीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है।