जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
31 मई तक पोलिंग एजेंट्स की जानकारी आवश्यक रूप से साझा करने के दिए निर्देश

सीकर. लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने मतगणना स्थल पर की गई आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से सीकर के एसके स्कूल में होगी। मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर राजनीतिक दल अपने पोलिंग एजेंट की जानकारी 31 मई तक आवश्यक रूप से दें। इसके बाद किसी भी राजनीतिक दल का एजेंट के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
उन्होंने बताया की मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर मोबाइल व अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित की करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा तीन सीनियर आरएएस अधिकारियों को मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था के लिए समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है। मतगणना के दिन अगर किसी भी राजनीतिक दल को कोई भी शिकायत हो तो वे मौके पर मौजूद इन अधिकारियों को सूचित करें। अधिकारियों द्वारा तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि हरिराम रणवा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि किशन लाल पारीक, सहित अन्य उपस्थित थे।