
ओडिशा ड्राइवर महासंघ ने मंगलवार से राज्यव्यापी ‘स्टीयरिंग छोड़’ आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। यह आंदोलन उनकी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है।
महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत मेंडुली ने जानकारी देते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा में लगे ड्राइवर इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे।
इस हड़ताल के चलते पूरे राज्य में साधारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सभी मांगों का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।