
आपको बता दें कि कटनी में आये दिन हो रही लूट पाट एवं चोरी की वारदातों को लेकर जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सु श्री सिमला प्रसाद एवं रेल उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के द्वारा आदेशित किये जाने पर रेल उप पुलिस अधीक्षक श्री सारिका पांडे कटनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बिषेस अभियान के तहत जिला कटनी जी आर पी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरूणा वाहने एवं थाना स्टाफ को तीन शातिर चोरो पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली ।
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए स्टेशनों में चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना में पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्ति जो संबंधित हालत में घूम रहे हैं जिन्हें बताए गए पुलिया के अनुसार धेराबंदी कर पकड़ा गया पूंछ तांछ के दौरान संतोष जनक जबाव नहीं मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया तो तीनों व्यक्तियों ने ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी करना स्वीकार करते हुए दिनांक 5 मार्च 2024 को यात्री संतोष सिंह के बाग से सोने की जेवर वी दिनांक 7 अप्रैल 2024 को श्रीमती नीलू तिवारी का लेडिस पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किया गया सामान मैहर जिला के नाम सिंह बस कॉलोनी के घर सोने की जेवर एवं सोने की चेन एक सेट कान के झुमका एक मंगलसूत्र का लॉकेट एक सेट सोने के टॉप्स व नगदी ₹1100 बरामद कराया जिसमें कुल मसरूफ का 1 लाख 36हजार के लगभग जप्त कर पकड़े गए आरोपीयों में नैन सिंह जाटव, प्रेम पाल सिंह जाटव, एवं अवीनीत जाटव निवासी हाथ रस बताये जाने पर पुराने मामलों की जांच करने पर इनमें से दो स्थाई वारंटी भी सामने आऐ जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेस किया गया।