A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कटनी रेल पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी

लगभग 136000 का मसरूका के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर किया जप्त

आपको बता दें कि कटनी में आये दिन हो रही लूट पाट एवं चोरी की वारदातों को लेकर जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सु श्री सिमला प्रसाद एवं रेल उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के द्वारा आदेशित किये जाने पर रेल उप पुलिस अधीक्षक श्री सारिका पांडे कटनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बिषेस अभियान के तहत जिला कटनी जी आर पी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरूणा वाहने एवं थाना स्टाफ को तीन शातिर चोरो पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली ।
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए स्टेशनों में चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना में पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्ति जो संबंधित हालत में घूम रहे हैं जिन्हें बताए गए पुलिया के अनुसार धेराबंदी कर पकड़ा गया पूंछ तांछ के दौरान संतोष जनक जबाव नहीं मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया तो तीनों व्यक्तियों ने ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी करना स्वीकार करते हुए दिनांक 5 मार्च 2024 को यात्री संतोष सिंह के बाग से सोने की जेवर वी दिनांक 7 अप्रैल 2024 को श्रीमती नीलू तिवारी का लेडिस पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किया गया सामान मैहर जिला के नाम सिंह बस कॉलोनी के घर सोने की जेवर एवं सोने की चेन एक सेट कान के झुमका एक मंगलसूत्र का लॉकेट एक सेट सोने के टॉप्स व नगदी ₹1100 बरामद कराया जिसमें कुल मसरूफ का 1 लाख 36हजार के लगभग जप्त कर पकड़े गए आरोपीयों में नैन सिंह जाटव, प्रेम पाल सिंह जाटव, एवं अवीनीत जाटव निवासी हाथ रस बताये जाने पर पुराने मामलों की जांच करने पर इनमें से दो स्थाई वारंटी भी सामने आऐ जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेस किया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!