A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपनों के बीच अपनों के साथ स्वास्थ केंद्र और पुलिस थाना मे मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार

महासमुंद से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज़ छत्तीसगढ़ :-------

“अपनों के बीच, अपनों के साथ” जीवन की असली पूंजी यही है। जब अपनों का साथ हो, तो हर मुश्किल आसान लगती है। रिश्ते कभी कच्चे धागों में नहीं बंधते; यह वो मजबूत डोर हैं जो हर परिस्थिति में थामे रहते हैं : श्रीमती कुमारी भास्कर

भवतु ते दीर्घमायु: सुखसम्पदन्वितं, ।
रक्षाबन्धनसन्देशं स्वीकुरु सस्नेहम् ।।

आज दिनांक 09/08/2025 को रक्षाबंधन के अवसर पर श्रीमती कुमारी भास्कर सभापति जिला पंचायत महासमुंद द्वारा स्व.श्री मोहनलाल चौधरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे बीएमओ श्री कुणाल नायक एव स्टाप को रक्षासूत्र बांधकर उनका सम्मान किया गया,

Related Articles

राखी एक धागा नही, यह जीवन रक्षक जिसे हम डाक्टर के नाम से जानते है उनके लिए एक बहन का प्यार व उनके लम्बी आयु समृद्धि के लिए मंगलकामना है जो निष्पक्ष रूप से मनखे मनखे एक समान मानकर अपने धर्म का पालन करते है आज श्रीमती कुमारी भास्कर द्वारा रक्षासूत्र बाँधकर देश भक्ति का परिचय दिया गया ।


समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आये हुए इलाज कराने समस्त आमजनों को भेंट कर उन सभी को भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षासूत्र श्रीमती भास्कर द्वारा उनके हाथो मे बांधा गया और सभी जनो की शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना किया गया ।

रक्षा बंधन के अवसर पर आज शनिवार को श्रीमती भास्कर ने सरायपाली पुलिस थाना पहुँचकर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राखी बांधी । इस दौरान थाने में खुशहाल माहौल था। थाना कर्मचारियों ने कहा कि आज का दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व है। पुलिस स्टाप ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का त्योहार है। भाई होने के नाते हम भी उनकी सुरक्षा और उनके स्वाभिमान की रक्षा का वचन देते हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!