A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
आग से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

धेंसा। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के लखनपारा गांव मेंं बिजली के शार्ट-सर्किट से बृहस्पतिवार को गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक 15 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गई।
अगलगी में क्षेत्र के लखनपारा गांव निवासी भुसऊल का सात बीघा गेहूं जल कर राख हो गई। भुसऊल की पत्नी मैना देवी ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल बहुत अच्छी लगी थी। इसी के भरोसे पूरे घर की व्यवस्था चलती है। लेकिन आग लगने से हमारे सारे अरमान जल गए। दवाई व अन्य घर गृहस्थी की व्यवस्था खेती से ही चलती है। अब तो केवल सरकारी अधिकारियों का ही भरोसा है।