आग से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

धेंसा। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के लखनपारा गांव मेंं बिजली के शार्ट-सर्किट से बृहस्पतिवार को गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक 15 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गई।

अगलगी में क्षेत्र के लखनपारा गांव निवासी भुसऊल का सात बीघा गेहूं जल कर राख हो गई। भुसऊल की पत्नी मैना देवी ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल बहुत अच्छी लगी थी। इसी के भरोसे पूरे घर की व्यवस्था चलती है। लेकिन आग लगने से हमारे सारे अरमान जल गए। दवाई व अन्य घर गृहस्थी की व्यवस्था खेती से ही चलती है। अब तो केवल सरकारी अधिकारियों का ही भरोसा है।

इसके अलावा सेबुई निवासी बृजलाल का एक बीघा, लखनपारा निवासी जनमेजय का 10 बीघा, योगेंद्र का डेढ़ बीघा, रामवृक्ष का दो बीघा, गंगाराम का डेढ़ बीघा गेंहू जल गया। आग लगने के कुछ देर बाद तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय मौर्य मौके पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। पीड़ितों को बताया कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना स्कीम में सभी लोग तत्काल ऑनलाइन आवेदन करें। मंडी समिति की ओर से 2700 रूपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जाएगा।
Exit mobile version