Oplus_131072
जमशेदपुर महानगर के जिला उपाउक्त एवं जिला के SSP ने दशमी के बिसर्जन के जायजा लेने के लिए वुधवार रात में मोटरसाइकिल पर निकले और सम्बेदन सिल इलाकों का दौरा किया ।
पिछले साल हुई थी कदमा के घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वंहा का भी दौरा किया । सभी पदाधिकारी को ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है ।
चौक चौराहे पर सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी को लगाया गया है ।