
।बाबा कालसेन बाबा का प्राचीन मंदिर रहेडिया ब्लॉक वजीरगंज में स्थित है।जो 84 गांवो का प्राचीन मेला है ।यहां मान्यता है जो सच्चे भक्त दिल से जो कोई भी मोनोकामना मांगता है उसकी पूरी होती है ।बच्चो के मुंडन भी होते है । प्रसाद भी चढ़ाया जाता है मेला को देखने के लिए बड़े दूर गांव से श्रद्धालु आते हैं वह मेले का आनंद उठाते हैं। बहुत ही विशाल मेले का आयोजन है। मेले का उद्घघाटन ब्लॉक प्रमुख के द्वारा किया गया।मेले में सभी ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।