A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

हाई कोर्ट में अब अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी, हिंदू पक्ष की तरफ से आज हुई बहस

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि माननीय प्रयागराज हाईकोर्ट में आज बहुत लंबी बहस चली, जिसमें हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अधिवक्ताओं के मध्य में बहस हुई,आज सूट नंबर एक पर हिंदू पक्ष की अधिवकताओं की तरफ से बहस हुई और सूट नंबर एक में 7रूल 11 पर अपना जवाब दिया गया, हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछली डेट पर माननीय न्यायालय में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो चुकी थी, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सेवन रूल इलेवन के तहत यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष कहना है कि यहां पर अतिक्रमण की भूमि है और इस जमीन पर पहले भी केस चल चुके हैं, इसलिए यह मुकदमा चलने योग्य है, उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना, सुनने के बाद में माननीय न्यायालय ने 22 अप्रैल की डेट लगा दी है,हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास में कोई भी प्राचीन साक्ष्य नहीं है जिससे यह साबित कर सके कि मस्जिद पहले बनी है, लेकिन हिंदू पक्ष ने पहले ही न्यायालय में सभी साक्ष्य जमा कर दिए हैं,उन्होंने कहा की पुरानी खेबट की नकल, रेलवे का मुआवजा,बिजली का बिल,पानी का बिल, नगर निगम का असेसमेंट न्यायालय में जमा कर चुके हैं, उन्होंने कहा न्यायालय सबूत के आधार पर फैसला देगी और उनका विश्वास है बहुत जल्दी सर्वे का ऑर्डर आएगा और श्री कृष्ण जन्म स्थान से मस्जिद का सर्वे होने के बाद, मस्जिद में मौजूद सबूतों की रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में जमा हो जाएगी और दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाएगा, उन्होंने कहा मुस्लिम पक्ष के पास मेंसाक्ष्य ना होने के कारण बार-बार मामले को लटकाने का प्रयास कर रहा है, जबकि हिंदू पक्ष न्यायालय के द्वारा अपनी कृष्ण मंदिर की जमीन को वापस मांगने का प्रयास कर रहा है.

 

राजकुमार गुप्ता

जिला bu

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!