A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
रेलवे लाइन के पास मिली व्यक्ति की लाश

बढऩी। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के घरुआर गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन के पास शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बढऩी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बढ़नी क्षेत्र के घरुआर गांव से गुजरी रेलवे लाइन के पास शनिवार को गांव निवासी जयकरन यादव (55) पुत्र सदल यादव का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।