
विगत लोकसभा एवं विधानसभा में 75
प्रतिषत से कम मतदान वाले
मतदान केन्द्रो की बैठक में की गई समीक्षा
संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर
जैसलमेर 08 अप्रेल। जिला निर्वाचन अघिकारी, जैसलमेर प्रताप सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद, जैसलमेर भागीरथ विश्नोई के पर्यवेक्षण मे संचालित किए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसलमेर जिले का मतदान प्रतिषत 75 से 80 प्रतिषत तक करने के लिए आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागाीरथ विष्नोई की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2018 लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2023 तीनों चुनावों में 75 प्रतिषत से कम मतदान वाले 15 शहरी मतदान केन्द्रों के बीएलओं साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी प्रभुराम, राठौड ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापसिंह के निर्देषों की पालना में लोकसभा आम चुनाव-2024 में जिला के मतदान प्रतिषत में बढोत्तरी के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास कियें जा रहे है। इसी कडी में जिले मे आयोजित हुए विगत विधानसभा चुनाव- 2018 लोकसभा चुनाव- 2019 एवं विधानसभा चुनाव-2023 में जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 37 मतदान केन्द्र ऐसे है जिनको मतदान प्रतिषत तीनों चुनावों में 75 से कम रहा है। 37 मतदान केन्द्रों में से 15 शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र है जिनका मतदान सभी चुनावों में 75 प्रतिषत से कम रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई की अध्यक्षता में इन 15 शहरी मतदान केन्द्रो के बीएलओं के साथ बैठक जिला परिषद में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएलओं से मतदान कम रहने के कारणों की समीक्षा की गई। बैठक में बीएलओं को मतदान केन्द्र के क्षेत्र के सर्वे करते हुए मतदान नही करने वाले उदासीन मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे घर-घर जा मतदान करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया जाये। उन्होने सभी बीएलओं को उनके मतदान केन्द्र पर सभी चुनावों में मतदान कम रहने के कारणों को चिन्हित करते हुए उदासीन एवं प्रवासी मतदाताओं की जानकरी ले कर उसी के अनुरूप प्रभावी कार्ययोजना प्रतिदिन मतदान केन्द्र पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर शत- प्रतिषत मतदान सुनिश्चित करवाने के निर्देष प्रदान किए गये।
शहरी मतदान केन्द्र जिनका तीनो चुनाव में मतदान प्रतिषत कम रहा- ’शहरी मतदान केन्द्र जिनका तीनो चुनाव में मतदान प्रति’ात कम रहाः-
1. मतदान केन्द्र गांधी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूर्वी भाग गाँधी कॉलोनी जैसलमेर)
2. इमानुअल मिशन स्कूल, दक्षिणी पश्चिमी भाग) इन्दिरा कॉलोनी जैसलमेर)
3. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उतर पूर्वी हॉल नंबर 1, इगांनप जैसलमेर)
4. सामुदायिक सभा भवन) कमरा न. 1) बबर मगरा जैसलमेर)
5. राजकीय प्राथमिक विद्यालय) कमरा न. 2) बबर मगरा जैसलमेर)
6. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) कमरा न. 10) जैसलमेर)
7. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) कमरा नंबर 15) जैसलमेर
8. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय) मध्य भाग) कुम्हार पाड़ा जैसलमेर
9. जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होल सैल भण्डार लिमिटेड) कमरा न. 1) शिव रोड् जैसलमेर
10. अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय) कमरा न. 14) जैसलमेर
11. राजस्थान बाल भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय) उतरी पश्चिमी हॉल) गीता आश्रम के पास जैसलमेर
12. महात्मा गॉंधी राजकीय विद्यालय नम्बर 3) उत्तरी भाग, जैसलमेर
13. महात्मा गॉंधी राजकीय विद्यालय नम्बर 3) दक्षिणी भाग, जैसलमेर
14. महावीर भवन, कमरा नंबर 26, पटवा हवेली जैसलमेर
15. औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, आई टी आई, कमरा न. 16, जैसलमेर
*–000–*