
अयोध्या
जिले के तारून थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारुन बाजार में मोटरसाइकिल से दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पीआरबी 0935 की पुलिस इलाज हेतु अस्पताल ले गई, जहां पर जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया गया,सूचना पर पहुंची तारुन थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया,मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की सीएचसी पर मृतक आश्रित पर लगभग 6 महीने पहले ही तैनाती हुई थी,घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत तारुन बाजार में नंसा रोड पर हुआ,जहां पर सोमवार को सौरभ यादव पुत्र राम चंदर यादव निवासी नाका कांति नगर कोतवाली नगर अयोध्या अपनी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तारुन जा रहा था,अचानक बाजार की तरफ से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुंची पीआरबी 0935 के प्रभारी संतोष कुमार चालक अजीत तिवारी ने उसे फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तारुन पहुंचाया ,जहां पर मौजूद चिकित्सक फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश वर्मा ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया,फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतक सौरभ यादव सीएचसी पर मृतक आश्रित पर तैनात था, वहीं सूचना पर तारुन थाने ले उपनिरीक्षक मुन्नी लाल चौधरी हेड कांस्टेबल अनिल यादव ने पहुच कर शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,इस दौरान तारुन थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है,शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।किसी भी प्रकार की शिकायती पत्र नही मिला है शिकायती पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाई की जाएगी