
जौनपुर। शाहगंज गरीब,मज़लूमों सहित हर वर्ग के लोगों के आज के इस मंहगाई के दौर में मात्र पन्द्रह रुपये थाली भोजन योजना जेडएफएम फाउन्डेशन संगठन का बहुत ही सराहनीय पहल है।जिससे हमे भी प्रेरणा मिली है।इस योजना से प्रेरित होकर नगर पालिका परिषद शाहगंज द्वारा भी पन्द्रह रुपये भोजन थाली योजना को चलाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
उक्त बातें नगर के भादी खास स्थित जेड एफ एम प्लाजा में ज़ेडएफएम फाउन्डेशन एवं ट्रस्ट द्वारा आयोजित भोज एवं प्रेस कांफ्रेंस नगर पालिका चेयरमैन रचना सिंह पति एवं प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने कही।
वहीं संस्था के संस्थापक ज़ीशान अहमद खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में के द्वारा कहा की संगठन के एकमात्र उद्देश्य सेवा सेवा और सिर्फ सेवा इसमे अगड़ा, पिछड़ा, गरीब, मजबूर जाति धर्म का कोई भेदभाव नही है जो हमारी क्षमता है उसके अनुसार हम हर जरूरतमंद की मदद का प्रयास करते हैं।
समाजसेवा में युवाओं की भागीदारी के विषय पर कहा की युवा ही देश की दिशा और दशा बदल सकता है।इतिहास उधर मुड़ जाता है।जिस ओर जवानी चलती है।समय बदल चुका है नौजवान देश की प्रगति के लिए आगे आरहे हैं।और संगठन का नारा भी है आपकी आवाज आपका साथी।
वही आयोजक डम्पी तिवारी ने कहा की ज़ेडएफएम फाउन्डेशन ने समय समय पर जरूरतमन्दों की मदद की है।
बताते चलें जेडएफएम फाउन्डेशन ने गरीब लड़कियों की शादी में मदद, हैडपम्प लगवाना, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाना, ठंड में कम्बल वितरण करना, ईद और होली में त्योहार सम्बन्धी खाद्य सामग्री वितरण करना आदि समाजिक कार्य करता रहता है।बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डाक्टर फारूक अरशद, रफीक फूलपुरी,जसीम खान, उजैर अंसारी, मिनहाज इराकी, शाहनवाज़ अंसारी, सारिम, मो.उमर, अमित विश्वकर्मा, सुजीत भारद्वाज, अदनान मंसूरी,एडवोकेट जावेद आलम, राहुल कुमार अंचल, विशाल सोनी, सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।