राजस्थान पाली रोहट घटना के 6 दिन बाद दूदीया पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस कार्यवाही नहीं करने का आरोप अपराधी पुलिस हिरासत से बाहर पीड़ित परिवारको जानसे मारने की दे रहे हैं धमकी

घटना के 6 दिन बाद दूदीया पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस कार्यवाही नहीं करने का आरोप अपराधी पुलिस हिरासत से बाहर पीड़ित परिवारको जानसे मारने की दे रहे हैं धमकी
*घटना: दुदिया गांव से एक पीड़ित परिवार कि है*
गत दिंनाक 02/03/2024 शनिवार को पाली जिले के रोहट ब्लाक के गांव दुदिया निवासी चम्पालाल मेघवाल सुबह 7:30 बजे घर से पैदल पैदल अपने खेत पर गए थे, पीछे से मदनलाल गाड़ी लेकर चम्पालाल के खेत पर जाकर वहां पर चम्पालाल के साथ लातों व मुक्के से मारपीट करके खाई में डाल दिया! खेत से चम्पालाल अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागते -भागते तालाब तक पहुंचे वहां पर मदनलाल अपनी बाईक लेकर आगे फिर से रास्ते में मदनलाल अपने साथ बाबूलाल को लेकर रास्ते में फिर से घेरा,तब चम्पालाल ने अपने घर पर बेटे को फोन करके बताया कि मैं खेत के रास्ते पर हूं और मुझे मार रहे हैं, बेटे ने हेलो हेलो किया पर आवाज नहीं आई तो बेटे ने अपनी बहिन को साथ लेकर दोनों भाई बहन खेत कि तरफ भागें ,तब आगे तालाब के पास मदनलाल व बाबूलाल दोनों कुल्हाड़ी व लातों मुके से चम्पालाल को मार रहे थे तब चम्पालाल के बेटे ने बीच पड़ कर उनको छुड़ाने की पूरी कोशिश कि फिर भी नहीं छोड़ा व बाबुलाल ने बेटे को भी थप्पड़ पर थप्पड़ मारे तब चम्पालाल कि बेटी ने फोन में विडीयो शुरू किया तब भी मारते रहे और फिर बाद में दुर हटे! फिर दोनों भाई बहन ने अपने पापा को सम्भाला,तब तक मदनलाल और बाबूलाल चम्पालाल के घर पर जाकर चम्पालाल कि पत्नी के पीछे पड़ गए तब चम्पालाल कि पत्नी भी जान बचाकर खेत की तरह भागी और अपने पति व बेटे,बेटी के पास पहुंची! फिर चम्पालाल कि बेटी ने अपने भाई से कहा कि घर जाकर गाड़ी लेकर आ और पापा को हाॅस्पीटल लेकर चलते हैं तब बेटा वापस घर पर गाड़ी लेनें गया,घर पर पहुंचते ही बाबूलाल व मदनलाल दोनों के परिवार सहित उसके पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़े उसे मारने के लिए तब वह अपनी जान बचाकर भागते हुए अपने परिवार के पास पहुंचा और फिर अपने पापा और परिवार को लेकर दुदिया बस स्टेंड पर पहुंच कर,बस स्टैंड से लिफ्ट लेकर रोहट हॉस्पिटल जाने के लिए रोहट पहुंचे और चम्पालाल कि पत्नी ने रोहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और अपने घर पर पहुंचे तब फिर से मदनलाल कि पत्नी व बड़ी बेटी ससुराल चोटिला से आकर व उसकी छोटी बेटी तीनों ने मिलकर चम्पालाल कि बेटी को कहां कि वीडियो बनाकर अब तु कहा जायेगी,ऐसा कह कर उसके साथ भी मारपीट कर गला दबाया और जान से मारने कि धमकीं दी पुरे परिवार को उसी समय चम्पालाल अपने परिवार को लेकर घर से निकल गया और 02/03/2024 से अभी तक अपने परिवार को साथ लेकर घर से बाहर ही रात दिन दर दर भटक रहे हैं और अपराधी अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर है और चम्पालाल को धमकियां पर धमकिया दें रहे हैं कि गांव या घर पर आते ही पुरे परिवार को जान से मार देंगे! सात दिनों से चम्पालाल अपने परिवार के साथ अपने गांव और घर से बाहर छुपकर अपने परिवार कि जान बचाते हुए दर दर भटक रहा