A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

सन 2022-23 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर नियुक्ति किस दिनांक में हुई, कब विज्ञापन निकाला, कब परीक्षा हुई, कब इंटरव्यू हुए? या फिर हुआ एक फर्जीवाड़ा?

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

सन 2022-23 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर नियुक्ति
किस दिनांक में हुई, कब विज्ञापन निकाला, कब परीक्षा हुई, कब इंटरव्यू हुए? या फिर हुआ एक फर्जीवाड़ा?

मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014324004568 दिनांक 27 फरवरी 2024 में लिखित में दिया गया है कि डॉ शुभिका प्रधानाचार्य/प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कलाई को प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र संख्या DOC (G)/05/2022-23है। मगर आज तक छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई।
जिला सचिव ने आज तक यह अवगत नहीं कराया कि 2022-23 में किस दिनांक में , किस समाचार पत्र में उपरोक्त पद के लिए विज्ञापन निकाला गया। कितने अभ्यर्थी उपस्थित हुए। किस दिनांक में परीक्षा एवं इंटरव्यू हुआ। नियुक्ति कमेटी में कौन-कौन रहे।
सन 2021 में उपरोक्त पद पर फर्जी वाड़ा हुआ। जिसमें डॉ शुभिका जी की जांच चल रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के अनुसार उपरोक्त पद पर नियुक्ति 7-9 -2021 में हुई। जिला सचिव द्वारा उपरोक्त पद पर नियुक्ति 11 -9 -2021 में हुई। जिला सचिव ने अपने हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। जबकि नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ ने
सिरे से खारिज करते हुए 2 दिसंबर 2021 में पत्र लिखा कि उपरोक्त पद रिक्त है।
इसलिए उपरोक्त पद पर फर्जीबाड़ा हुआ।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में पत्रांक संख्या 430 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 में जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय को भेजा। जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय में 1 मई 2023 पत्रांक संख्या 343पर वह पत्र अंकित है। मगर सरकारी प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान, डॉ शुभिका, प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डा इंदू सिंह की तानाशाही एवं सरकारी प्रधानाचार्य होने के कारण आज तक वह पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अलीगढ़ में ढूंढा जा रहा है।
जिला सचिव द्वारा लिखित में दिया गया है कि रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। यदि रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है तो भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण की जांच अब तक ठंडे बस्ते में क्यूं है। भारत स्काउट और गाइड के उपरोक्त पद के रिकॉर्ड को जमीन खा गई या आसमान निगल गया। सन 2018 में भी डॉ शुभिका प्रधानाचार्य/ प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई को कम योग्यता होते हुए भी जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर नियुक्त कर दिया गया था। नियुक्ति कमेटी या जिला मुख्य आयुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा आज तक जांच नहीं की गई। डॉ शुभिका प्रधानाचार्य प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर उस समय कराती है जब उन्हें अपने इंटर कॉलेज की ग्रामीण छात्राओं को पढ़ाने का समय होता है। अपनी छात्राओं को राम भरोसे छोड़कर जाती हैं। महाविद्यालय से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करती है।
एक सरकारी वेतन होगी दो -दो वेतन पाता है। महाविद्यालयों से इसकी पुष्टि की जा सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार हम इंटर कॉलेज के सरकारी अध्यापकों एवं बच्चों को प्रशिक्षण कराते हैं। महाविद्यालयों से हमारा कोई संबंध नहीं। प्रधानाचार्य बाबूलाल इंटर कॉलेज अलीगढ़ श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ डॉक्टर इंदू सिंह, प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी की मिली भगत होने के कारण डॉ शुभिका जी को लाभ पहुंचाया जाता है। शासन एवं प्रशासन संज्ञान लेते हुए जांच सुनिश्चित करें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!