
मतदान से पहले पुलिस ने पकड़ी 34 पेंटी अवैध शराब लोकसभा चुनाव में शराब को बंटने की थी तैयारी सूत्र ग्राम कुईया बूट निवासी आरोपी दीपक शाक्य दुसरे आरोपी राजीव गांधी नगर फर्रुखाबाद निवासी सुब्रत शाक्य को पुलिस ने किया गिरफतार आरोपियों से पुलिस ने 1120 देसी बब्बर शेर ब्रांड के किया बरामद दौराला दिलकरा ब्रांड के 400पौआ शराब पुलिस ने आरोपियों से की बरामद सूत्रों के अनुसार दोनों ही आरोपियों सपा प्रत्याशी के बताए जा रहे है आरोपियों पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम व लोक पुतिनिधित अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुईया बूट का मामला है