
*आभूषण व्यापारी को घर में घुसकर धमकाने वाले दोनों आरोपी हथियार सहित आलमपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार*
भिण्ड जिले की आलमपुर थाना पुलिस ने विगत नौ फरबरी को आलमपुर के एक आभूषण व्यापारी के घर में घुसकर हथियार की नोक पर धमकाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|जानकारी देते हुये उपनिरी. अभिषेक राय ने बताया कि सेवढ़ा थानान्तर्गत आने वाले वीरपुरा निवासी वीरू चौहान पुत्र मानसिंह चौहान (28 वर्ष) एवं देभई निवासी उपेन्द्र चौहान उर्फ ओपी पुत्र जयेन्द्र चौहान (25 वर्ष) दोनों आरोपियों ने आलमपुर के वार्ड क्र.5 निवासी आभूषण व्यापारी रामप्रकाश पुत्र रामभरोसे सोनी के घर में घुसकर हथियारों की नोक पर जान से मारने की धमकी दी थी,जिसको लेकर धारा 506, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था एवं आलमपुर थाना पुलिस उसी दिन से आरोपियों की तलाश कर रही थी|आलमपुर पुलिस को सुबह मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में है और आलमपुर-भगुआपुरा मार्ग पर दतिया जिले की सीमा पर खड़े हैं,सूचना के आधार पर आलमपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को घरकर पकड़ लिया,दोनों आरोपियों के कब्जे से मौके से एक अधिया एवं एक कट्टा और राउण्ड बरामद किये गये|आलमपुर थाना पुलिस ने इसके बाद दोनों आरोपियों पर धारा 25/27 की और बढ़ोतरी की|आलमपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को लहार न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया|
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने में उपनिरी. अभिषेक राय के अलावा योगेन्द्र चौहान, प्रदीप कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही|