
ईद-उल-अजहा पर नेकी तथा बरक्कत की मांगी गयी दुआ, प्रशासन दिखा मुस्तैद
सगरासुन्दरपुर में ईद उल अजहा पर मेले में सजी दुकानें
लालगंज-प्रतापगढ़। ईद उल अजहा का त्यौहार बुधवार को इलाके में हॅसी खुशी मनाया गया। पुलिस व प्रशासन भी सुबह से दोपहर तक मुस्तैद दिखा। अकीदत मंदों ने मस्जिदों व ईदगाहों मे कुर्बानी के त्योहार पर नमाज अदा कर खुदा से नेकी तथा बरकक्त की दुॅआ भी की। मजिस्दों व ईदगाहों में पुलिस की तैनाती के बीच मौलानाओं ने ईद उल अजहा की खास नमाज अदा की। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने इलाके का दौरा कर शांति व व्यवस्था की देख रेख की। वही नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने भी इलाके में पुलिस टीम के साथ मौजूदगी के बीच त्यौहार के अमन-चैन को पुख्ता बनाया। इलाके के सलेम भदारी, बाबूगंज, ढिगंवस, जलेशरगंज, हण्डौर, रामपुरबावली, रानीगंज कैथौला, अठेहा, कुम्भी आइमा, शुकुलपुर, खालसा सादात, खाना पट्टी, जमालपुर आदि गांवों में लोगों ने बकरीद पर गरीब तपके को मदद भी पहुंचाई। सकुशल नमाज तथा त्यौहार को लेकर जगह जगह पुलिस व पीएसी की भी निगरानी का बंदोबस्त दिखा। खाना पट्टी के मदरसा दारूलउलूम में बच्चों को ईद उल अजहा पर मिठाईयाॅ खिलाई गई। साहबें सज्जादा रहमानी मियाॅ ने ईद उल अजहा के त्यौहार को नेकी तथा इंसानियत की मजबूती के लिए सही रास्ते पर चलने का पैगाम बताया। वहीं बकरीद के त्योहार पर नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था द्वारा मस्जिदों व ईदगाहों पर साफ सफाई के विशेष इंतजामात दिखे। कई जगह कुर्बानी के त्योहार पर राहगीरों व अकीदतमंदों को शरबत भी पिलाया गया।