
💥 *दिव्यांग सुनील ने भांजा तलवार,चन्द्रबली लहूलुहान*
चंदिया थानांतर्गत ग्राम पथरहटा में गुरुवार की रात दिव्यांग सुनील पिता चन्द्रभान राव उम्र 20 वर्ष ने अपनी उम्र के दुगने साथी चन्द्रबली पिता बुधई साहू उम्र 45 वर्ष पर तलवार से हमला कर दिया है,इस घटना में पीड़ित चन्द्रबली साहू के सर समेत शरीर के दूसरे अंग चोटिल बताये जा रहे है।घटना के बाद जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है,और तत्काल पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल लाई है।सूत्रों की माने तो फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर है।इस मामले में बताया जाता है कि फरियादी और आरोपी साथी रहे है,अक्सर साथ मे ही गांव में देखे जाते थे।घटना दिनांक के दिन यानी गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ,जिसके बाद आरोपी घर आकर पास रखे तलवार से हमला किया है।पुलिस इस मामले में फरियादी चन्द्रबली साहू की शिकायत पर आरोपी सुनील राव के विरुद्ध अपराध क्रम 154/2 धारा 294,323,324,506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से खाश रिपोर्ट संपादक दशरथ प्रसाद गौतम
*News umaria🖋️*