A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर सर्वर डाउन रहने के कारण इन दिनों पीडीएस लाभूकों को राशन लेने के लिये दुकान के बाहर घंटों करना पड़ता है

कामडारा — प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर सर्वर डाउन रहने के कारण इन दिनों पीडीएस लाभूकों को राशन लेने के लिये दुकान के बाहर घंटों करना पड़ता है इंतजार।इस बात की पुष्टि आज गुरुवार को पोकलागेट,रामतोलया, टुरुण्डू सहित अन्य स्थानो का पीडीएस दुकानों का मुआयना किये जाने के बाद हुई।वहीं पीडीएस दुकानदार ओमशंकर चौधरी ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण ई पॉश मशीन मे लाभूकों का अंगूठा भी जल्द एकसेप्ट नहीं पाता है।जिसके वजह से एक लाभूक के बीच राशन वितरण करने मे 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है।वहीं अन्य लाभूकों को अपने पारी आने के इंतजार मे घंटो दुकान के बाहर बैठना पड़ता है।कुल मिलाकर देखा जाय तो दिनभर मे मात्र 25-30 पीडीएस लाभूकों के बीच अनाज का वितरण हो पाता है।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर इन पीडीएस दुकान पर लाभूकों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है।इधर ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानों पर रखी गई ई पॉश मशीन पर शीघ्र 5 जी सिम का सेवा शुरू की जाय।इससे लोगों का समय का बचत होगी और परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!