
सीवान: जिलें में मंगलवार को शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को नामांकन करने पहुंची हैं। समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आपना नामांकन दाखिल कि उनके समर्थक पीला और भगवा गमछा में दिखे। आपको बता दे की तीन बार राजद से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद इस बार सीवान लोक सभा से हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकबला इस बारएनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा तो वहीं इंडिया गंठबंधन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मैदान में है। हिना शहाब पिछले कई दिनों से सीवान में निरंतर अपना जनसंपर्क अभियान चला रही है। वे आज सीवान समाहरणालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची। उनके समर्थक पीला और भगवा कपड़े पहने हुए थे। इसको लेकर की प्रकार चर्चा शुरू हो गई है। हिना शहाब का यह तस्वीर काफी तेजी से अब वायरल हो रहा है.
इस तस्वीर में लोग भगवा कपड़ा और गमछा लिए हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी हिना शहाब दारौंदा के पूर्व प्रमुख विनय सिंह के घर पहुंचीं थीं। दारौंदा के कमसरा में जब हिना शहाब पहुंची थी तो उस समय भी उनके समर्थक लोग भगवा गमछा में थे। हिना शहाब ने साफ-साफ जवाब दे दिया है। हिना शहाब ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सारे रंग हमारे हैं. लोग टुकड़ों में बंटे थे. मैंने सबको एकजुट करने की ठानी है। सारे रंग, सभी धर्म के लोग उनके हैं। सभी लोग उनके साथ हैं।
इस सवाल पर कि सीवान में ऐसी चर्चाएं हैं कि हिना शहाब चुनाव जीतने के बाद एनडीए का दामन थाम सकती हैं। इस पर हिना शहाब ने कहा कि सीवान की जनता उनकी मालिक हैं। सीवान जिला जिस ओर जाएगा आपकी हिना उस ओर जाएगी. बता दें कि सीवान में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा का चुनाव है। अब देखना ह़ोगा की आखिरी इस बार किस करवट बैठेगा ऊंट, फिलहाल चारो तरफ चुनाव मौसम में नेता अपने अपने अंदाज से लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं।